प्रयागराज, मई 18 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के केपीयूसी हॉस्टल में आम तोड़ने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को छात्रों ने चक्काजाम कर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा जोड़ने की मांग की थी। वहीं दूसरे पक्ष ने भी कर्नलगंज थाने में चार नामजद व सात अज्ञात छात्रों के खिलाफ मारपीट, 1300 रुपये, सोने की चेन व ब्रेसलेट लूटने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस दोनों पक्षों की एफआईआर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। 12 मई को आम तोड़ने के विवाद में केपीयूसी छात्रावास के अंत:वासी अनुराग चौहान पर जानलेवा हमला किया गया था। पुलिस ने छात्र की तहरीर पर अधिवक्ता पंकज गुप्ता, इंदू गुप्ता और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि छात्रों का आरोप था कि एफआईआर में जानलेवा हमले की धारा ...