जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- जमशेदपुर। केरली पब्लिक स्कूल, मानगो में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें आईसीएसई व आईएससी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल विनय आहूजा ने छात्रों को प्रतिभा का उपयोग राष्ट्र की प्रगति में करने की प्रेरणा दी। प्राचार्या रूपा घोष ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विज्ञान संकाय में माहम अख्तर और वाणिज्य संकाय में सैयद मिस्बाह बशीर को सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। विभिन्न संकायों के टॉप तीन छात्रों और 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र दिए गए। समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियां भी हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...