कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- बेंगलुरु और मुंबई से आए विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन फोटो- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। भरवारी स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज में बुधवार को कक्षा 11वीं और 12वीं के साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। यह सत्र प्रसिद्ध संस्था ईडीयूडब्ल्यूओआरडी की टीम द्वारा संचालित किया गया। इसमें बेंगलुरु और मुंबई से आए अनुभवी काउंसलर्स और एजुकेटर्स ने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रति सजग करना और उन्हें अपने विषय एवं रुचि के अनुरूप करियर मार्ग चुनने के लिए प्रेरित करना था। विशेषज्ञों ने बताया कि आज का युग तेजी से बदलते रोजगार के अवसरों और तकनीकी प्रग...