पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- फ्यूचर स्टार्स अंडर-14 प्राइज मनी क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में केपीएस क्रिकेट अकेडमी ने टनकपुर स्टेडियम को 118 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अंश सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। 22-यार्ड्स क्रिकेट अकेडमी की ओर से इनिशियम ग्लोबल स्कूल के मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केपीएस क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवरों में छह विकेट खोकर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। अंश सिंह ने सर्वाधिक 120 गेंद पर 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 125 रन बनाए। राहुल ने 37 रन की पारी खेली। टनकपुर स्टेडियम के दिकित्य ने दो, शुभ टम्टा ने दो व शौर्य से एक विकेट चटकाए। जवाब में टनकपुर स्टेडियम की टीम 22 ओवर में 130 रन पर आलआउट हो गई। दिव्यांशु ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली और अरनव ने 24 रन बनाए। केपीएस क्रिकेट ए...