पीलीभीत, नवम्बर 3 -- पीलीभीत। फ्यूचर स्टार्स यू-14 प्राइज मनी क्रिकेट लीग के पांचवें लीग मैच में केपीएस क्रिकेट अकैडमी ने लिटिल स्टार्स को 114 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अंश सिंह को लगातार दूसरे शतक के लिये मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया । 22 यार्ड्स क्रिकेट अकैडमी और इनिशियम ग्लोबल स्कूल के मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के पांचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केपीएस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 35 ओवरों में 7 विकेट खोकर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया।अंश सिंह ने सर्वाधिक 99 गेंद पर 18 चौकों की मदद से 119 रन बनाए। हर्ष चौधरी ने 71 रन की पारी खेली। लिटिल स्टार्स के वंश चौहान ने तीन और सोनू अल्वी ने दो विकेट चटकाया। इसके जवाब में लिटिल स्टार्स की पूरी टीम ने 31.2 ओवर में 169 रन पर आउट हो हुई । विजय मौर्य ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली औ...