चतरा, दिसम्बर 26 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। शुक्रवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के बिके उच्च विद्यालय खेल मैदान में केपीएल सीजन4 के लिए खिलाड़ियों का नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई। केपीएल में कुल आठ फ्रेंचाइजियों ने हिसा लिया है, जिसमें फॉरेस्ट लाइन के सुनील कुमार सुपर किंग 11 के राजेश दास, हरियोखद स्ट्राइकर्स के मुखिया राजेन्द्र राम, कालेश्वरी नाइट राइडर्स के संतोष यादव, तामसीन टाइटन्स के बबलू कुमार सिंह, वनखंड ब्लास्टर के कमांडो रजक, महावीर सायल सनराइजर्स के गिरधारी ठाकुर, राज चैलेंजर्स के राजरियो ग्रुप श्री विनायक उक्त नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों की खरीददारी की गई। राज चैलेंजर ने अनुराग सिंह को 2,550 रूपए में सबसे अधिक बोली लगा कर खरीदा गया। वहीं सुपर किंग्स 11 ने पवन कुमार यादव को 2450 रुपए के बोली लगा कर अपने नाम किया। इस प्रकार से अनुराग सिं...