चतरा, जनवरी 27 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि प्रखंड के बीके प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान परिसर में रविवार को कान्हाचट्टी प्रीमियर लीग सीजन 3 का फाइनल महामुकाबला कौलेश्वरी नाइट राइडर्स बनाम हरीओ खार स्ट्राइकर के बीच खेला गया। इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, थाना प्रभारी संदीप कुमार, प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी, उप प्रमुख सुमन कुमार, मुखिया विकास सिंह, सुप्रिया कुमारी, कुलेश्वर सिंह, पंचायत समिति कृष्णा पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रगान के पश्चात टॉस जीतकर हरीओ खार ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कौलेश्वरी नाइट राइडर्स की टीम ने 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 153 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरीओ खार की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट...