कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। क्रांतिकारी संगठन की ओर से आठ नवंबर को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की स्मृति में एक मैत्री क्रिकेट मैच होगा। गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान में शाम चार बजे से होने वाले इस मैच में क्रांतिकारी प्रीमियर लीग (केपीएल) की विजेता येलो टीम का सामना शेष क्रांतिकारी एकादश से होगा। क्रांतिकारी येलो टीम का कप्तानी पवन करेंगे तो शेष क्रांतिकारी एकादश की कमान आशीष मिश्रा संभालेंगे। क्रांतिकारी शेष एकादश में आशीष मिश्रा (कप्तान), अतुल, शैलेंद्र, सुशील, मयंक, ब्रजेश, मनीष, शिवम, सौरभ, मनोज, शशांक, अभिनव शामिल हैं। वहीं, क्रांतिकारी येलो में पवन (कप्तान), मोनू सिंह, राहुल टंडन, श्याम जी, विवेक यादव, रवि यादव, अनुज यादव, नितेश त्रिपाठी, शिवम, अमन, रवि दुआ, समीर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...