रुद्रपुर, जून 8 -- खटीमा,संवाददाता। एकलव्य आवासीय विद्यालय के ग्राउंड में कंजाबाग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ विधायक भुवन चंद्र कापड़ी और रमेश रौतेला प्रदेश महामंत्री ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच ओजी क्रिकेट क्लब और खटीमा स्ट्राइकर के बीच खेला गया। खटीमा स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। ओजी क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए युवराज ने शानदार 50 और रचित पाण्डेय 35 की पारी खेली। ओजी क्रिकेट क्लब ने 8 ओवर में 106 रन का लक्ष्य रखा। खटीमा स्ट्राइकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत बेटिंग की। ओजी क्रिकेट क्लब ने 49 रनों से मैच अपने नाम किया। अंपायर की भूमिका रंजीत मेहरा और राहुल अधिकारी ने निभाई। स्कोरर की भूमिका भविष्य सिंह ने निभाई। इस अवसर पर निशु ,आयुष पाण्डेय, भूपेंद्र फुलेरा, जहीन, डीके, विवे...