कौशाम्बी, फरवरी 26 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी के खलीलाबाद में चल रहे केपीएल नाइट टूर्नामेंट में मंगलवार की देर रात फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच रसूलपुर बनाम मुंडेरा टीम के बीच खेला गया। मुंडेरा ने टॉस जीत कर पहले रसूलपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अंत में रसूलपुर टीम की एक रन से रोमांचक जीत हुई। बल्लेबाजी करने उतरी रसूलपुर काजी टीम ने निर्धारित दस ओवर में एक गेंद शेष रहते हुए 30 रन पर आउट हो गई। जुहैर सात रन और हैरिष ने आठ रन का योगदान दिया। मुंडेरा के तेज गेंदबाज सत्यम ने तीन विकेट झटके तो रबाड़ा को दो विकेट अजीत व देव को एक-एक विकेट मिले। रसूलपुर का कोई खिलाड़ी डटकर बल्लेबाजी नहीं कर सका और ओवर दर ओवर विकेट गिरते रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंडेरा ने सधी हुई शुरुआत की। रविन्दू सात रन और मंजरेकर दो ...