गुड़गांव, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम। ग्रैप-3 लागू होने से शहर के कई प्रोजेक्ट प्रभावित होगा। इसमें मानेसर से पलवल तक केएमपी एक्सप्रेसवे के मरम्मत कार्य से लेकर ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट शामिल है। केवीएम पर टूटी सड़कों से वाहनों के गुजरने पर धूल उड़ती है। इससे प्रदूषण बढ़ने पर ग्रैप-3 लागू होने से मरम्मत कार्य प्रभावित होगा। एचएसआईआईडीसी ने केएमपी पर मरम्मत कार्य न बंद करने की अनुमति मांगी है। एचएसआईआईडीसी के डीजीएम अरुण गर्ग ने कहा कि ग्रैप-3 लागू होने से केएमपी पर मरम्मत कार्य प्रभावित होगा। मरम्मत कार्य न बंद करने के लिए हरियाणा प्रमुख सचिव से अनुमति मांगी गई है। क्योंकि केएमपी पर टूटी सड़कों से आवागमन प्रभावित हो रहा है। मरम्मत कार्य करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि ग्रैप के कारण ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के काम भी बंद करना पड़ेगा। इन दोनों प्रोजेक...