नोएडा, सितम्बर 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 74 स्थित केपटाउन सोसाइटी में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) चुनाव में नॉर्थ आई और ओआरबी टावरों के निवासियों को मतदान का अधिकार नहीं देने को लेकर विवाद बढ़ गया है। अभी नॉर्थ आई और ओआरबी टावर बिल्डर के अधीन आते हैं। वह एओए का शुल्क भी नहीं देते हैं। वहीं चुनाव अधिकारी इस पर सहमति नहीं दे रहे हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि यहां के निवासी एओए को रखरखाव शुल्क नहीं देते हैं और रखरखाव बिल्डर करता है। ऐसे में उन्हें मतदान का अधिकार नहीं मिल सकता। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि नॉर्थ आई और ओआरबी टावर एक ही परियोजना के हिस्से हैं। यहां की बिजली, पानी और सीवर कनेक्शन भी केपटाउन से ही होती है। केपटाउन का रखरखाव एओए संभालती है लेकिन ओआरबी और नॉर्थ आई बिल्डर ने हैंडओवर नहीं कर रहा है। ऐस...