मेरठ, जनवरी 29 -- मवाना, संवाददाता। नगर के भैंसा रोड पर मिले मवाना शुगर मिल के केन सुपरवाइजर के मौत प्रकरण में बुधवार को परिजन मवाना थाने पहुंचे। पुलिस से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद परिजनों ने मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। वहीं, पुलिस ने जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मंगलवार रात करीब आठ बजे मवाना के भैंसा रोड पर सड़क किनारे एक शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था। पुलिस को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव की पहचान मुजफ्फरनगर के गांव गढ़ी बहादरपुर निवासी सुनील बालियान पुत्र सतवीर के रूप में हुई। बताया गया कि सुनील बालियान मवाना शुगर फैक्ट्री में केन सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। साथी कर्मचारियों के अनुसार सुनील ने मंगलवार दोपहर दो बजे तक अपनी ड्यूटी पूरी की...