नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने केन विलियमसन की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रॉब वाल्टर ने कहा है कि केन विलियमसन के साथ होम सीजन में खेलने के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी केन विलियमसन की वापसी को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन वाल्टर ने संकेत दिया है कि विलियमसन को न्यूजीलैंड के लिए खेलने का फैसला करने के लिए समय दिया जाएगा। केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है। वे चाहें तो किसी भी सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध करा सकते हैं, लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज से उन्होंने खुद को बाहर रखा था। वह जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं गए थे, क्योंकि वे इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट और द हंड्रेड लीग में खेले थे। यह भी पढ़ें-...