नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 2 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 14 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में विलियमसन के अलावा डेरिल मिशेल का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी। जबकि पेस तिकड़ी जैकब डफी, जकारी फाउल्केस और ब्लेयर टिकनर को पहले टेस्ट के लिए 14 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है। यह भी पढ़ें- बाबर-उस्मान के दम पर ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान, दूसरी टीम का फैसला कब? विलियमसन ने इस साल जुलाई की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया था। वह न्यूजीलैंड के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2024 में ...