बांदा, दिसम्बर 2 -- बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकला के पास के पास केन नदी में एक युवक का शव उतराता मिला है। शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के नाक से खून बह रहा है। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक पैंट शर्ट पहने हुए हैं। थाना प्रभारी पैलानी राजेश कुमार का कहना है कि सिंधन कला को जाने वाले रास्ते में केन नदी में एक 35 वर्षीय युवक का शव उतराता मिला है। जो जैकेट पहने था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डूबकर मौत हुई है। शव एक दिन पुराना है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...