लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- केन ग्रोवर्स नेहरू महावि़द्यालय में वर्तमान सत्र के लिए बीए प्रथम वर्ष एवं एम प्रथम वर्ष (हिन्दी, अंग्रेजी,भूगोल, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र) विषय में प्रवेश शुरू हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ की प्रवेश प्रक्रिया के तहत समर्थ पोर्टल के माध्यम से वर्तमान सत्र 2025-26 के स्नातक/परास्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए आनलाइन पंजीकरण हो रहे है, विश्वविद्यालय द्वारा पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढा दी गई है। कालेज के प्राचार्य ने बताया किया कि जिन इच्छुक छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेना है, वे लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण अंतिम तिथि से पूर्व करा लें। पंजीकरण शुल्क पूर्व की भांति रूपये सौ रूपये निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...