बगहा, जून 2 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। उद्योग विभाग से जुड़े जिले के दो उद्योग रिद्धि सिद्धि व कौशिक इंटरप्राइजेज को केंद्र सरकार की ओर से 'जेड गोल्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इससे जिले का नाम देश स्तर पर रौशन हुआ है। पश्चिमी चंपारण जिला आसपास के कई अन्य जिलों की तुलना में पहला ऐसा जिला बन गया है जहां पर संचालित हो रहे दो उद्योग को 'जेड गोल्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया कि पटना के बाद पश्चिमी चंपारण आने वाले दिनों में एक ऐसा जिला साबित होने जा रहा है जिसके दो उद्योग के अलावे छह अन्य उद्योग को केंद्र सरकार की ओर से शीघ्र ही जेड गोल्ड प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाएगा। यह प्रमाण पत्र केंद्र सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है। क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया के द्वारा प्र...