हाथरस, मई 6 -- फोटो 36 कार्यक्रम को संबोधित करते होमगार्डमंत्री धर्मवीर प्रजापति -वक्फ सुधार जनजागरण अभियान का हुआ आयोजन हाथरस। सादाबाद में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान को लेकर सोमवार को प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आतिफ निजामी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारित हुआ वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 मुस्लिम समुदाय के गरीब परिवारों और महिलाओं के बेहतर विकास में मील का पत्थर साबित होगा, उन्होंने कहा कि इस कान...