जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहटा से अरवल होते हुए औरंगाबाद तक रेलवे लाइन के निर्माण के राशि आवंटित किए जाने और तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश मिलने पर अरवल भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की एनडीए सरकार ने अरवल को रेलवे की सौगात देकर अरवल वासियों की यात्रा को सरल और सुगम बनाने का कार्य किया है। इस रेलवे की सौगात से न सिर्फ आवागमन में सुगमता होगी बल्कि नए नए रोजगार का भी सृजन होगा। यह देन सिर्फ और सिर्फ एनडीए सरकार की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद के सांसद सुरेन्द्र यादव द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस कार्य की उपलब्धि का श्रेय खुद लेना चाह रहे हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है। उन्होंने...