अररिया, जनवरी 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत रविवार को रहटमीना में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव ने मनरेगा मजदूरों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। प्रखंड अध्यक्ष ने मनरेगा का नाम बदलने और कानून में किए गए प्रावधनों को विस्तृत से चर्चा करते हुए कहा कि मनरेगा कानून से गरीबों और मजदूरों को को रोजगार की गारंटी मिली थी, जिससे उनलोगों की अजीविका चलती थी। लेकिन भाजपा और उनके गठबंधन की सरकार ने नया कानून बना कर मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है। मौके पर श्रीकांत यादव, विकास यादव, किशोर मंडल, उपेन्द्र मंडल, रामपाल शर्मा, दिनेश यादव, मनोज यादव, संजय मांझी, आशु मांझाी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...