खगडि़या, अगस्त 13 -- खगड़िया। नगर संवाददाता राहुल गांधी के नेतृत्व में जा रही सांसदों को चुनाव आयोग से मिलने से रोककर हिरासत में लेने के विरोध में मंगलवार की शाम कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस नेता निकलकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए राजेन्द्र चौक के समीप पीएम नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। जिसमें केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एसआईआर को निरस्त कर चुनाव आयोग को ईमानदारी से काम करना चाहिए। विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव डा चं...