शामली, फरवरी 7 -- थानाभवन से रालोद विधायक अशरफ अली खान के किला स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं ने रालोद सुप्रीमो एवं केंद्रीय राज्य जयन्त चौधरी का जोरदार स्वागत किया। किला विवाद के बीच रालोद प्रमुख का विधायक के किला आवास पर आगमन को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए उक्त विवाद पर कुछ नहीं बोले जयन्त । अपना पुराना राजनीतिक घर बताकर पारिवारिक सम्बन्धों का हवाला दिया। इस दौरान किसानो के हित मे सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। रालोद के थानाभवन विधायक अशरफ अली का पुस्तैनी किला स्थित आवास कई माह से सुर्खियों में बना है वजह इस किले का जलालाबाद के इतिहास मे मनहार खेड़ा दुर्ग होना है इस दुर्ग को इतिहास के आधार पर कुछ हिन्दु संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा मनहार दुर्ग समिति बनाकर एतिहासिक धरोहर के संरक्षण के आधार पर इसे पुरातत्व विभाग को सौंपे जाने की मा...