सीवान, मई 22 -- सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। जिला के दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को सीवान पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर बुधवार को मीडिया से रूबरू हुए। आईबी में प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह जागरूक है। आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने किसानों के हित के लिए कृषि वैज्ञानिकों से बातचित की। आजाद हिंदुस्तान में पहली बार देश के किसानों के प्रति इतनी जागरूकता दिखाई गई कि खेतों में जाकर भी उनका हाल जाना गया। केंद्रीय मंत्री के कहा कि पहली बार कोई पीएम किसानों के प्रति इतना चिंतित दिख रहा है। देश में खेती की पैदावार बढ़ रही, किसान जागरूक हो रहे, सब्सिडी पर किसानों को कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं, जिसका उपयोग किसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसानों के ...