छपरा, जुलाई 9 -- मांझी। केन्द्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर मांझी चट्टी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में ग्यारह साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। रेलकर्मियों द्वारा प्रतिवर्ष रेल परिसर को तोड़ने की शिकायत स्थानीय दुकानदारों ने सांसद से की। इसपर सांसद ने कहा कि दुकानों को अब तोड़ा नही जाएगा बल्कि खाली पड़ी रेल भूमि पर बेरोजगारों को अल्पावधि के लिए आवंटन कराने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर ग्यारह साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत मौजूद ग्रामीणों के बीच पत्रक वितरण कर प्रशस्ति पत्र भरवाया गया। कार्यक्रम के संयोजक हेमनारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्श छवि का पूरा ...