खगडि़या, मार्च 20 -- गोगरी। एक प्रतिनिधि युवा कांग्रेस, प्रखंड कांग्रेस एनएसयूआई द्वारा जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा कार्यक्रम के दूसरे चरण में बुधवार को गोगरी प्रखंड के चैधा बन्नी गांव से शुरू होकर चंडी टोला, रोहरी चौक, समसपुर, पतला, झिटकिया, रामचंद्रपुर, हरवारी चौक, केशव चौक हुए महेशखूंट एनएच 31 पर नुक्कड़ सभा की गई। इस भव्य यात्रा में देश के आज़ादी के नायकों के कट आउट लगाकर सभी कांग्रेसी संविधान की प्रति लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंदन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी झंडा लेकर चल रहे थे। इस मौके पर डॉ चंदन यादव ने कहा महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी और आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू की सरकार बनी तो कांग्रेस ने डॉ भीमराव अंबेडकर को देश का संविधान तैयार करने के लिए आमंत्रित किया। जिसमें ...