खगडि़या, मई 4 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़़ हैं। आप सभी के कुशल कार्य क्षमता से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। इसमें आप सभी कार्यकर्ताओं का योगदान है। हम सभी को पूरी मजबूती के साथ क्षेत्र में केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं को धरातल पर बताने की आवश्यकता है, ताकि हमारे सरकार का कार्य हर घर में पहुंचे। वे शनिवार को शहर के गोशाला रोड स्थित एक विवाह भवन में भाजपा के सम्मान समारोह को ंसबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएं और प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार लाना है। देश में नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है। भाजपा नेता सह सीए अनुज कुमार ने कहा कि जा...