मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- नगर के कमला फार्म हाउस में कांग्रेस की किसान मजदूर अधिकार रैली में शामिल होने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया। मंगलवार को नगर के कमला फार्म हाउस में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश पुंडीर के नेतृत्व में किसान अधिकार रैली में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का खुला शोषण हो रहा है। किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है । गन्ना किसानों के लिए की गई Rs.30 रुपये की बढ़ोतरी को भी नाकाफी बताया। कहा कि 50 रुपये और बढ़ोत्तरी प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की जानी चाहिए थी जिससे किसानों की लागत और मजदूरी मिल सके। श्री रावत...