शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में जनपद के परीक्षा केन्द्र समाज कल्याण इण्टर कालेज सिंगहा युसुफपुर मिर्जापुर पर मूल परीक्षार्थी अनुक्रमांक 1240844474 छात्र अर्पित कुमार पाण्डेय के स्थान पर डब्लूई परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा देते हुए पकड़े जाने पर प्रकरण को परीक्षाफल सूची डब्लूई में रोक दिया गया था। प्रकरण निस्तारण समिति की बैठक में संपूर्ण तथ्यों को प्रस्तुत किया गया। समिति ने प्राप्त आख्या का अवलोकन किया। डीआईओएस की रिपोर्ट अनुसार केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक एवं सर्च विंग के सदस्य दोषी हैं। ऐसी स्थिति में केन्द्रव्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक एवं सर्च विंग के सदस्यों को परिषद् के समस्त पारिश्रमिक कार्यों से तीन वर्षों के लिए वंचित कर दिया गया है। साथ ही परीक्षा देने वाले अर्पित का वर्ष 2024 का प...