पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया। बुधवार को भाजपा कसबा ग्रामीण मंडल की भाजपा के पच्चीस नामित सदस्यों के साथ प्रदेश भाजपा नेत्री सह कसबा मंडल प्रभारी पल्लवी गुप्ता ने मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुड्डू के आवास पर बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती, हर बुथ स्तर तक संगठन विस्तार करने के साथ-साथ बिहार सरकार, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना था। बैठक के आरंभ में मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन जी ने प्रभारी पल्लवी गुप्ता को शॉल देकर सम्मानित किया। बैठक में प्रभारी पल्लवी गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो केंद्र में लौह पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा व्यवस्था और इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहन...