सीवान, अप्रैल 15 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए की सरकार बनने पर पलायन किए लोगों को वापस बुलाकर बिहार में नौकरी दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व के केंद्र सरकार की अपेक्षा वर्तमान केंद्र सरकार बिहार को भारी भरकम पैकेज दे रही है। बिहार को केंद्र सरकार से 14 लाख करोड़ मिला है। उन्होंने कहा कि बिहार बदल रहा है। एनडीए सरकार में हर पंचायत में हाई स्कूल खुले हैं। सूबे में 33 यूनिवर्सिटी व 30 मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है। हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खुलेगा। वे गोरेयाकोठी प्रखंड के नारायण महाविद्यालय परिसर में पूर्व विधायक भूमेंद्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू की दसवीं पुण्यतिथि पर मूर्ति अनावरण समारोह में बोल रहे थे। समारोह जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रमेंद्र कुमार वाजपेय...