सुपौल, फरवरी 2 -- निर्मली। कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में पांच छात्राओं को विलंब से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसको लेकर छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थी पूजा कुमारी, पायल कुमारी सहित अन्य ने बताया कि वह ठंड और कुहासा के कारण विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंची। विलंब होने के कारण परीक्षा केंद्र पर मौजूद वीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया। सूचना पर बीडीओ आरुषि शर्मा, इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने छात्रों को समझा कर प्रवेश द्वार खाली कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...