धनबाद, सितम्बर 17 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया कतरास मोड़ दु:खहरणी मंदिर परिसर में मंगलवार को नटराज समाजिक विकास केन्द्र के कलाकारों ने किरण सिन्हा के निर्देशन में एक कदम नाटक का मंचन किया। नाटक के दृश्यों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी से होता सवेरा बरना जीवन एक अंधेरा ,नशा नाश का कारण है का मार्मिक मंचन किया। दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर , हास्य एवम् संदेशात्मक संदेश दे गया । नाटक को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। कलाकारों में नूतन सिन्हा , नित्या सहाय, आकाश सहाय, मुस्कान सिन्हा, धर्मवीर कुमार ,क्रान कुमार, राकेश कुमार, दीपक पंडित, प्रेम कुमार, सतीश कुमार, निशांत कुमार, रिया दास, स्नेहा अयियर, राहुल दास आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...