जमशेदपुर, मई 5 -- सेंट्रल ट्रेड यूनियन की संयुक्त बैठक एटक के साकची स्थित कार्यालय में सोमवार को संपन्न हुई। सेंट्रल ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तावित चार लेबर कोड को लागू करने के प्रयास के विरोध में 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है। सेंट्रल ट्रेड यूनियन का स्पष्ट मानना है कि चार लेबर कोड मजदूरों के मौलिक अधिकार के खिलाफ और पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लागू किया जा रहा है। अतः मजदूर की लड़ाई लड़ने वाली एटक, सीटू, इंटक, एआईसीसीटीयू, एआई यूटीयूसी, स्वतंत्र बैंक और इंश्योरेंस के फेडरेशन, रेल, पोस्टल, बीएसएनएल, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, कोल, इलेक्ट्रिसिटी सभी इस हड़ताल में शामिल हैं।बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद तय हुआ कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी यूनियनें संयुक्त रूप से...