मऊ, नवम्बर 26 -- मऊ, संवाददाता। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार अमृत योजना दो के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत तमसा नदी तट पर मऊ महादेव मंदिर के सामने हरित क्षेत्र के विकास कार्य का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। 1168.00 लाख की लागत से हरित क्षेत्र विकास कार्य का शिलान्यास करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप पूरे प्रदेश में तेजी के साथ विकास कार्य कराया जा रहा है। इस क्रम में मऊ जिले में विकास कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने विकास कार्य के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय के निधन के बाद से रुके हुए सभी विकास कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि विकास के म...