संतकबीरनगर, फरवरी 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा की सारी तैयारियों को पूरा करने में जिम्मेदार जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी जिम्मेदारों को पहले सही सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों को भेजने और उन्हे सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक दो दिन के भीतर ही सभी केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों को पहुंचा दिया जाएगा। प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय से भेजे जाएंगे। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अब सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के केन्द्रों का जायजा लेना शुरू कर दिए हैं। करीब दो दर्जन परीक्षा केन्द्रों का बुधवार को सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने जायजा लिया। कक्ष से लेकर स्कूल के अगल-बगल का भी निर...