आगरा, नवम्बर 23 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के लिए केंद्र बनने के बाद भी कॉलेजों ने सीसीटीवी लिंक नहीं कराए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से ऐसे कॉलेजों को चेतावनी जारी की गई है। विवि ने सभी कॉलेजों को सोमवार तक केंद्रों के सीसीटीवी को कंट्रोल रूम से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की विषम सेमेस्टर परीक्षा 21 नवंबर से शुरू हुई थी। मगर दो दिन की परीक्षा के बाद भी कई कॉलेजों ने अपने यहां लगे सीसीटीवी को विवि के कंट्रोल रूम से लिंक नहीं कराया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार स्नातक स्तर के बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक स्तर एमए, एमकॉम, एमएससी के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन...