औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल का आगमन जिले में होगा। इनका ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी अंबरीष राहुल ने निर्धारित स्थलों का रविवार को संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में देव के महाराणा प्रताप कॉलेज और औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज का दौरा किया। यहां पर सुरक्षा बलों के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की गई। डीएम एवं एसपी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बलों के ठहराव स्थलों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, जैसे शौचालय, स्नानागार, शुद्ध पेयजल, पर्याप्त विद्युत आपूर्ति, जेनरेटर की व्यवस्था, स्वच्छता एवं सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल निर्वाचन प्रक्रिय...