पिथौरागढ़, अप्रैल 14 -- पिथौरागढ़। केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने यहां कहा कि बागेश्वर व पिथौरागढ़ के बीच शेराघाट होते हुए सरयू नदी किनारे नई सड़क बनाई जाएगी। इससे दूरी घटेगी व कम समय में आवागमन हो सकेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज को सराहा। कहा कि प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार राज्य व केन्द्र के बजट का उपयोग प्रदेश के विकास में बेहद तेजी से कर रही है। हवाई सेवा के साथ पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश ने नया रिकार्ड बनाया है। सोमवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए टम्टा ने कहा कि पानी घर घर पहुंचाने का काम तेजी से किया गया है। किसान सम्मान के साथ युवाओं को रोजगार देने का काम भी तेजी से किया गया है। सड़कों का जाल गांव गांव तक बिछाया गया है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा था...