सीतामढ़ी, जुलाई 20 -- सीतामढ़ी। कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव व आकांक्षी जिला के प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आकांक्षी जिले के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान डीएम रिची पाण्डे, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिला योजना सह आकांक्षी जिला के नोडल संतोष कुमार सुमन, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ सहयोगी संस्था पीरामल फाऊंडेशन के जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार उपस्थित थे। जिस दौरान विभिन्न विभागों स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि, पशुपालन, जिला नियोजन, बैंकिंग, जीविका के कार्यों की प्रगति की समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में संस्थागत प्रसव, सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव की शुरूआत, पूर्ण टीकाकरण, एनीमिया जांच के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधा, शिक...