लखनऊ, अगस्त 21 -- लखनऊ। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की। संगठन की ओर से पुरानी पेंशन की बहाली, केन्द्रीय वेतनमान का लाभ, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को खत्म करने, संविदा शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक को नियमित करने सम्बंधी ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कामों में न लगाए जाने के संबंध में निर्देश जारी किये जाने का आग्रह किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव ठाकुरदास यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...