जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जमशेदपुर। केंद्रीय शांति समिति एवं थाना शांति समिति का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को धालभूम के अनुमंडल अधिकारी अर्नब मिश्रा से उनके कार्यालय में उनका अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल केंद्रीय शांति समिति के सदस्य मेराज अहमद खान, सोनू रजा खान, नंदलाल सिंह, रियाजुद्दीन खान, मनोज कुमार सिंह, नीरज दुबे, अमरजीत सिंह एवं इंद्रपाल सिंह ने संयुक्त रूप से अनुमंडलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने जमशेदपुर में शांति, सद्भावना और भाईचारा की सर्वधर्म समन्वय वाली कॉस्मो पॉलिटियन परंपरा को बनाए रखने पर चर्चा की और जमशेदपुर को स्वस्थ और शांतिप्रिय शहर बनाए रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों के द्वारा एसडीओ साहब को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...