चाईबासा, जून 25 -- गुवा । बिरसा स्मारक के समीप बुधवार की दोपहर उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की स्कूली बस, जिसमें कई बच्चे सवार थे, अनियंत्रित होकर गार्डवाल में फंस गई। यदि बस खाई में गिर जाती, तो भारी जान-माल की क्षति हो सकती थी। हादसे के समय मूसलधार वर्षा हो रही थी, जिससे सड़कें बेहद फिसलन भरी हो गई थीं। स्कूल से छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही यह बस बिरसा स्मारक के समीप असंतुलित हो कर रुक गई तथा चालक ने समय रहते बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे वाहन गार्डवाल में फंसकर रुक गया और बड़ी दुर्घटना टल गई। सभी छात्र पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें वैकल्पिक वाहन से घर पहुंचाया गया। हालांकि,घटना के बाद स्थानीय लोगों और कुछ अभिभावकों ने इस पर सवाल उठाए हैं कि क्या बस चालक की तेज या असावधानी भरी ड्राइव...