चाईबासा, अप्रैल 28 -- गुवा । केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस बार विद्यालय की अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम और अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक बैडमिंटन टीमें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय नं. 1, बोकारो में आयोजित हो रही है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं न केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम हैं, बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन और टीम भावना के भी प्रतीक हैं। विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न आंतरिक प्रतियोगिताओं और गहन चयन प्रक्रिया के बाद इन छात्रों का चयन हुआ। योग्य खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों की देखरेख में विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें तकनीकी दक्ष...