बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- राजगीर, निज संवाददाता। आयुध निर्माणी परिसर स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्रथम आवधिक परीक्षा के परिणाम व अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गयी। प्राचार्य विवेक किशोर ने कहा कि बच्चों का विकास विद्यालय की प्राथमिकता है। शिक्षा के साथ खेल, संस्कृत प्रतिस्पर्धा, कला, विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों को निपुण बनाया जा रहा है। बच्चों के कौशल व बौद्धिक विकास के लिए समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बच्चों के विकास में अभिभावक की बड़ी भूमिका होती है। मौके पर किरण पांडेय, डॉ. सुषमा सिंह, संजय कुमार रंजन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...