लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय संगठन की संभागीय एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को केवि. अलीगंज में आगाज हुआ। पूर्व अन्तरराष्ट्रीय एथलीट और यश भारती एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता रचना गोविल ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतिभागी छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद फ्लैग रेजिंग,मशाल प्रज्ज्वलन व शपथ ग्रहण हुआ। बच्चों ने स्वागत नृत्य एवं एरोबिक डांस प्रस्तुत किए। केवी अलीगंज के प्राचार्य मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग की 33 टीमें और 208 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। अंडर 14, 17 एवं अंडर 19 की टीमों के बीच प्रतियोगिताएं होंगी। लखनऊ संभाग की उपायुक्त सोना सेठ एवं सहायक आयुक्त अर्चना जायसवाल मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...