हल्द्वानी, मई 6 -- हल्द्वानी। केन्द्रीय विद्यालय हल्द्वानी छावनी ने देहरादून में आयोजित संभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 37 पदक (18 स्वर्ण, 10 रजत, 9 कांस्य) जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के 26 खिलाड़ियों का चयन केन्द्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। अंडर-17 वॉलीबॉल (छात्रा) में स्वर्ण पदक और एथलेटिक्स में जिज्ञासा कुमारी ने तीन स्वर्ण पदक जीते। प्राचार्या कमला निखुर्पा ने विजेताओं को मेडल प्रदान किए। उप प्राचार्य बाबू राम, क्रीड़ा शिक्षक ललित मोहन नेगी, नरेंद्र सिंह रौतेला ने छात्रों का हौसला बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...