बोकारो, अप्रैल 29 -- केन्द्रीय विद्यालय नं.-1 में दो दिवसीय संभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई I इस प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं के अंडर 14, अंडर 17 , व अंडर 19 वर्ष आयु वर्ग में तीरंदाजी व बैडमिंटन व बालिकाओं के लिए अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इन प्रतियोगिताओं में केन्द्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के बोकारो नं.-1, दुमका, बोकारो थर्मल, चक्रधरपुर, गोड्डा, जामताड़ा, दिपाटोली, गुमला, हिनू प्रथम पाली, सीआरपीएफ रांची, चन्द्रपुरा, रामगढ़, क्रमांक 1 धनबाद, साहिबगंज, लातेहार, मैथन डैम, खूँटी, मेघाहातुबुरू, सिंगारसी आदि केन्द्रीय विद्यालयों के 121 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के समापन के बाद मुख्य अतिथि प्राचार्य मनोज कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को पदक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया I विद्य...