गुमला, दिसम्बर 5 -- गुमला, प्रतिनिधि । केंद्रीय विद्यालय गुमला में शुक्रवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में कुल 328 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लम्बी कूद,खो-खो,चॉकलेट दौड़,हॉकी,बोरा दौड़,कबड्डी और क्रिकेट सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दमखम दिखाते हुए प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राचार्या शीला तिग्गा ने मशाल प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद बोरा दौड़ से खेल प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ और क्रमवार सभी खेल आयोजित किए गए। विजेताओं को सम्मानित करने के लिए प्राचार्या, वरिष्ठ शिक्षक जय प्रकाश जोशी और कमला एगनेस मिंज ने स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक के साथ प्रमाण-पत्र वितरित किए।कार्यक्रम के उतर्राद्ध में कलेमेंट इंदवार ने खेलों के महत्व पर ...