महाराजगंज, जून 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय विद्यालय के प्रथम सत्र के संचालन की तैयारियों का डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जायजा लिया। केन्द्रीय विद्यालय का पहला सत्र राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धनेवा धनेई में चलेगा। डीएम ने विद्यालय संचालन के संदर्भ में चल रही तैयारियों को देखा। उन्होंने ईओ नगर पालिका को कक्षाओं से शौचालय तक इंटरलॉकिंग करवाने का निर्देश दिया। पूरे परिसर की सफाई और समतलीकरण का भी निर्देश दिया। परिसर में पैकफेड द्वारा बनाए जा रहे कंप्यूटर लैब और यूपी सिडको द्वारा बनाए जा रहे मल्टीपर्पज हाल का निर्माण कार्य बंद होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों संस्थाओं के एक्सईएन को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही अवशेष कार्यों को जुलाई तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के प्रतिनिधियो...